लापरवाह शिक्षकों पर गिरी गाज, बोर्ड परीक्षा के 12वीं उत्तर पुस्तिका में गलती करने पर दो लाख का जुर्माना
सूरत: वर्ष 2023 – 24 में ली गई बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओ की जांच में गलती करने वाले लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे लापरवाह शिक्षकों को दो लाख रुपए का जुर्माना ठोका है।
गुजरात राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वर्ष 2023-24 में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया था। परिणाम घोषित होने के बाद कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं में गड़बड़ का पता चला था। 131 उत्तर पुस्तिकाओं में 1967 अंकों की गलती पकड़ी गई थी। जिसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान शिक्षकों की लापरवाही सामने आने के बाद अब सूरत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों को दो लाख रुपए जुर्माना भरने के लिए नोटिस थमाया है। सात दिनों में जुर्माना भरकर इसका चालान शिक्षा अधिकारी के समक्ष पेश करने के लिए आदेश दिया गया है। शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।