
जी. डी.गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में पद नियुक्ति समारोह आयोजित
सूरत. वेसु स्थित जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को पद नियुक्ति समारोह का भव्य एवं गौरवपूर्ण आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए स्टूडेंट काउंसिल की नियुक्ति की गई। लीडर शिप के गुण वाले विद्यार्थियों को हेड बॉय, हेड गर्ल, डिप्टी हेड बॉय,डिप्टी हेड गर्ल और चार हाउस के कैप्टन, डिप्टी कैप्टन और प्रीफेक्ट जैसे पद दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूरत जिला पुलिस के अधीक्षक हितेश जॉयसर उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि व्यक्ति ध्येय के प्रति जागरूक और समर्पित हो तो विफलता कभी उसे नहीं रोक सकती। ट्रस्टी कमलेश याग्निक ने भी विद्यार्थियों को भविष्य में अच्छे लीडर्स बनने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती जयश्री चोरारिया विद्यार्थियों को उन्हें मिले पद के प्रति समर्पित रहने की, अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने की और जिम्मेदारी दृढ़ता से निभाने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि स्टूडेंट काउंसिल के जरिए “WE” का गठन सिर्फ wisdom ही नहीं बल्कि, WE को भी दर्शाता है। श्रीमति सेजल ठक्कर ( डायरेक्टर संचालक) ने पद नियुक्त विद्यार्थियों को बेज अर्पण किए और निष्ठा के साथ जिम्मेदारी अदा करने के लिए प्रोत्साहित किया