जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में जी.डी.गोयनका स्कूल के विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, चार विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन

सूरत: वेसु स्थित जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ ही विद्यालय के चार विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

स्कूल की IX C की त्विशा पुरोहित ने 50 मीटर बैक में दूसरा स्थान, 100 मीटर बैक में तीसरा स्थान और 200 मीटर बैक में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर के लिए चयनित हुई हैं। VIII डी की समैरा डालमिया ने 50 मीटर बैक में दूसरा और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में तीसरा स्थान हासिल किया। IX C की तन्वी पंड्या ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में पहला स्थान और XI की तत्वा मालविया ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में दूसरा स्थान और 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में भी दूसरा स्थान हासिल किया। इन तीनों विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है।

इसके अलावा, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में V सी की अद्रिका गोयल तीसरे स्थान पर रहीं।
XII सी के अक्षन केडिया ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में तीसरा स्थान और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में तीसरा स्थान हासिल करके स्कूल को गौरवान्वित किया है।

छात्रों की यह शानदार सफलता स्कूल की निदेशक प्रिंसिपल सुश्री जयश्री चोरारिया, निदेशक संचालन सुश्री सेजल ठक्कर के अटूट मार्गदर्शन और समर्थन के कारण संभव हुई है। वहीं, खेल समन्वयक श्री आशीष सिंह. तैराकी प्रशिक्षक श्री लाहौर सिंह, श्री राहुल मीना, सुश्री श्रेयसी चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया।