फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग के 75 छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित

सूरत. शहर की विख्यात फैशन एंड इंटीरियर डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट iifd में डिप्लोमा का पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले 75 छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

इंस्टीट्यूट के मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि रीगा स्ट्रीट शांतम में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, नरेंद्र साबू, पीयूष व्यास और गीता श्रॉफ उपस्थित थे। इंस्टीट्यूट में फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई पूर्ण करने वाले 60 और इंटीरियर डिजाइनिंग डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले 15 छात्रों को आमंत्रित मेहमानों के हाथों प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुकेश माहेश्वरी ने कहा कि सूरत टेक्सटाइल के साथ अब गारमेंट्स भी आगे बढ़ रहा है तब फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में प्रशिक्षित डिजाइनरों की मांग बढ़ी है, जो एक बेहतर करियर विकल्प है। आज के युवा भी इसी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आगे आ रहे हैं।

IIFDInterior DesigningInternational Institute of Fashion Designingmukesh maheshwarisurat