दीप दर्शन विद्या संकुल – डिंडोली में प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों के लिए किया गया जॉय राइड एंड सिटी टूर का आयोजन

हमारे स्कूल दीप दर्शन विद्या संकुल, डिंडोली में छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राइमरी सेक्शन, इंग्लिश मीडियम में ‘जॉय राइड एंड सिटी टूर’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न थीम आधारित गतिविधियाँ शामिल की गईं, जो बच्चों को शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने में सहायक सिद्ध हुईं।

इस कार्यक्रम को सम्मानित करने एवं छात्रों को प्रेरित करने के लिए विशेष अतिथि श्रीमती निराला राजपूत (दिंडोली सेक्टर की नगरसेविका), स्कूल शिक्षा सलाहकार पूज्य श्री सवजीभाई पटेल, माननीय निदेशक श्री दशरथ पटेल एवं श्री तुषार पटेल, प्राचार्या श्रीमती कृति देसाई, उपप्राचार्य रुषिकेश कोल्हापुरे, विभिन्न अनुभागों के प्राचार्यगण, अभिभावकगण एवं समर्पित शिक्षकों ने डीडीवीएस के छोटे विद्वानों के साथ भाग लिया तथा इसे अत्यंत स्मरणीय एवं भव्य बनाया।

सिटी टूर में सुपरमार्केट, अस्पताल, हाईकोर्ट, भारतीय पारंपरिक संस्कृति तथा सामुदायिक सहायक जैसे विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। बच्चों ने इन भूमिकाओं का उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ निर्वाह किया।

अतिथिगण, अभिभावकगण एवं समस्त स्कूल नेतृत्व इस अवसर पर उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक एवं स्मरणीय बना दिया।

बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम ने इस आयोजन को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। विविध शैक्षिक एवं मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बच्चे सीखे एवं आनंदित हुए।

यह कार्यक्रम बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं स्मरणीय सिद्ध हुआ।