अगले सत्र से शुरू होगी अग्रवाल विद्या विहार स्कूल की डिंडोली शाखा
सूरत,अग्रवाल समाज हमेशा से ही समाज सेवा में आगे रहा है | अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट द्वारा सर्व समाज के लिए अग्रवाल विद्या विहार स्कूल की स्थापना 2002 में की गयी | बोर्ड परीक्षा का लगातार 100% परिणाम, शिक्षण नीति, अनुभवी शिक्षक एवं अच्छे वातावरण के चलते आज स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावक चाह रखते है | इसी क्रम में कुछ समय पहले अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट ने डिंडोली विस्तार में स्कूल के लिए भूमि पूजन करके निर्माण शुरू किया था | ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2024-25 में स्कूल की दूसरी शाखा में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जायेगा | ट्रस्ट ने बताया की अभिभावकों की अत्यधिक पूछताछ के बाद ट्रस्ट द्वारा ये निर्णय लिया गया है | नई स्कूल में एक सात दस हज़ार बच्चे अध्ययन कर सकते है एवं इसमें बड़े प्लेग्राउंड के अलावा किड्स प्ले ज़ोन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबाल, टेनिस आदि खेलों की सुविधा भी होगी | ट्रस्ट ने बताया की इसमें सभी समाज के बच्चों को बिना भेदभाव के प्रवेश दिया जायेगा |