ड्रीम हाई फाउंडेशन और वॉक एजुकेट ने शिक्षा जगत से जुड़े 18 व्यक्तियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सलेंस अवार्ड से किया सम्मानित
अवार्ड समारोह के साथ बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम के मुद्दे पर एक सफल पैनल चर्चा का भी हुआ आयोजन
सूरत: शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर बच्चों का भविष्य संवारने वाले स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों और ट्रस्टियों समेत शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कुल 18 व्यक्तियों को डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एस्केलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह का आयोजन ड्रीम हाई फाउंडेशन और वॉक एजुकेट द्वारा किया गया था। समारोह के साथ-साथ स्क्रीन टाइम आज के बच्चों की समस्या विषय पर एक सार्थक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वहीं , 9 विशिष्ट अतिथि नवल राठी, मैक्सवेल मनोहर, दीपक राजगुरु, मोनिका शर्मा, सीए रवि छावछरिया, अमित खंडेला, सुभाष डावर, महेंद्र तायड़े, सीए अमित सोमानी भी उपस्थित थे।
इस संबंध में ड्रीम हाई फाउंडेशन के संचालक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में और विशेषकर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए जो अथक परिश्रम करते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं व नवप्रवर्तन से भावी पीढ़ी को आकार देने में जुटे हैं और जुटे थे ऐसे शिक्षा क्षेत्र में योगदानकर्ताओं शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एस्केलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2016 की इसकी शुरुआत की गई है और हर साल यह अवॉर्ड समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस साल भी 1 सितंबर को अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और ट्रस्टी मिलाकर कुल 18 सम्मानीय व्यक्तियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एस्केलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विशेष रूप से सम्मानित व्यक्तियों में जयश्री बेन चोररिया, महेशभाई रामानी, सारिका सिंह, नगीन चौहान, राजीव श्रीवास्तव,
चेतन हीरपरा, वत्सल भट्ट, रोहित शर्मा, बंकिम उपाध्याय, सवजी पटेल, डाॅ. जी.विजयालक्ष्मी, संजय जैन, डाॅ. बिमल रामानी, जयंत शुक्ला, मुकेश पटेल, केशुभाई गोटी, भरतभाई नाकरानी और यामिनी उपाध्याय शामिल रहीं।
अवार्ड समारोह के साथ-साथ बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम के मुद्दे पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। पैनलिस्ट के रूप में डॉ. संजय मेहता, डाॅ. उमा अरोरा, वीरांग भट्ट, डॉ. चिंतन पाठक और भाविका माहेश्वरी मौजूद रहे। संपूर्ण कार्यक्रम स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी, प्राइमैक्स, दिनेश राठी, शाकिर भाई एवं मैजिक स्लेट के सहयोग से आयोजित किया गया। जबकि कॉन्गेट इंक, ग्लोबल कोलाइन्स प्रायोजक थे। कार्यक्रम का संचालन शीतल कासट एवं पूजा अग्रवाल ने किया।