जी. डी.गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित

सूरत. जी. डी.गोयनका इंटरनेशनल स्कूल सूरत में कक्षा 12 ( वर्ष 2024-25) के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सामरोह वास्तव में अनुग्रह, कृतज्ञता और भव्यता से भरपूर था। आदरणीय डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमति जयश्री चोरारिया और मुख्य अतिथि श्री रवि छावछरिया के प्रेरक उद्बोधन ने कार्यक्रम में शामिल सभी का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक नृत्य, मधुर संगीत और उत्साही बैंड के प्रदर्शन से शाम जगमगा उठी।

इस यादगार शाम पर भावनाओं को बढ़ाते हुए हेड बॉय और हेड गर्ल ने स्कूल के प्रति अपना प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए एक सुंदर प्रतीकात्मक भेंट दी, जो एक सुंदर बोनसाई था। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि किस तरह बोनसाई मजबूत मूल और देखभाल का प्रतिनिधित्व करता है इसी तरह स्कूल ने भी हमारी देखभाल की है और हमें तैयार किया है।

इस दौरान विद्यार्थियों के अभिवाभक भी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद सभी के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया और अंत में डीजे की धुन पर सभी खून झूमे व मिस्टर और मिसिज GDGIS सूरत और मिस्टर और मिस इवनिंग टाइटल की घोषणा की गईं।

Farewell ceremonyG D Goenka International Schoolsurat