सूरत: जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल सूरत ने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है। स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की रोल बॉल और फुटबॉल टीम में चयनित होकर शानदार प्रदर्शन किया।
जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, सूरत के छात्र विभिन्न खेलों में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेर रहे हैं और हाल ही में स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की गर्ल्स रोल बॉल और फुटबॉल टीमों का हिस्सा बनकर स्कूल को गौरवान्वित किया है।
अंडर-11 गर्ल्स रोल बॉल टीम में कक्षा 2 में पढ़ने वाली सिद्धि वसोया, कक्षा 2 की सान्वी धारेवा, कक्षा 3 की काव्या अग्रवाल, कक्षा 5 की लक्षिता गुप्ता और मिशिता ढांढरिया ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, इसी प्रतियोगिता में अंडर-11 बॉयज टीम में शामिल स्कूल के कक्षा 4 के शिवांश पटेल और कुश पटेल तथा कक्षा 2 के छात्र धैर्य बलानी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, विद्यालय के फुटबॉल खिलाड़ी सावन पटेल ने भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।