सूरत. वेसू स्थित जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा 10 और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले अपने छात्रों को सम्मानित किया। संजीव कुमार ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्कूल के कक्षा 10 और 12 के छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का उत्साहपूर्वक उत्सव मनाया गया।
विद्यार्थियों को सम्मानित करने के इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के टॉपर्स, रैंक होल्डर्स और विभिन्न विषयों में पूर्ण 100 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया और उनकी मेहनत और शैक्षणिक उत्कृष्टता की प्रशंसा की गई। समारोह का मुख्य आकर्षण जी.डी. गोयनका के फ्लैग बेरर कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों का सम्मान था। इस अवसर पर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के टॉपर विस्मय डागा, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान और गुजरात राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया साथ ही कक्षा 12वीं की स्कूल टॉपर और गुजरात में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली सिया सिंघानिया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनकी इन शानदार उपलब्धियों ने स्कूल को बहुत गौरव प्रदान किया और उनके सहपाठियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सार्वजनिक यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट डॉ. किरण कुमार पंड्या और विशेष अतिथि के रूप में जी.डी. गोयनका ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सीनियर एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती भारती शर्मा उपस्थित थीं। उनकी विशेष उपस्थिति ने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ाया।छात्रों के सम्मान का यह उत्सव समारोह स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती जयश्री चोरारिया, डायरेक्टर ऑपरेशंस सुश्री सेजल ठक्कर, उच्च विभाग की समन्वयक श्रीमती हेतल तमाकुवाला, उच्च विभाग की सहायक समन्वयक श्री सोहेल मकवाना और श्री बिलाल फैयाज, और प्राथमिक समन्वयक श्रीमती शिल्पा सूर्या की समर्पित समन्वय टीम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर छात्रों के माता-पिता ने अपने बच्चों की उपलब्धियों का सम्मान और गर्व के साथ उत्सव देखा, जिससे कार्यक्रम में भावनात्मक स्पर्श भी जुड़ा। स्कूल प्रशासन ने उनके निरंतर और अटूट समर्थन और प्रोत्साहन को छात्रों की शैक्षणिक सफलता की नींव मानकर उनका भी सम्मान किया।
वास्तव में, इस उत्सव समारोह ने शैक्षणिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, भविष्य के लीडर्स को तैयार करने और स्कूल तथा इसके अभिभावक समुदाय के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए जी.डी. गोयनका स्कूल प्रशासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया