जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में प्राथमिक विभाग की इंटर-क्लास कविता पाठ और कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन

इंटरक्लास कविता पाठ एवं कहानी वाचन प्रतियोगिता

युवा विद्यार्थियों में आत्म-अभिव्यक्ति, कल्पनाशक्ति और वक्तृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जी.डी. गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, सूरत में प्राथमिक वर्ग के लिए इंटरक्लास कविता पाठ एवं कहानी वाचन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण कविता पाठ प्रस्तुत किया, वहीं कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों ने मूल्यों और रचनात्मकता पर आधारित रोचक कहानियां सुनाईं।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के ऑडिटोरियम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और विशेष अतिथि के रूप में पधारीं लेखिका एवं लेखनकार डॉ. अनीता राजपूत की उपस्थिति में किया गया। डॉ. राजपूत ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेताओं का चयन स्वर के उतार-चढ़ाव, अभिव्यक्ति, रचनात्मकता, प्रस्तुति और विषयवस्तु के आधार पर किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इवेंट्स एवं गतिविधि विभाग के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्यों के परिश्रम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। आदरणीय निर्णायक का सहयोग और विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
यह प्रतियोगिता इंचार्ज प्रिंसिपल श्रीमती हेतल तमाकूवाला एवं प्राथमिक विभाग की संयोजिका श्रीमती शिल्पा सूर्या के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग में आयोजित हुई।

यह भाषा और अभिव्यक्ति का जीवंत उत्सव विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, रचनात्मकता और संवाद कौशल विकसित करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान कर गया।