जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल ने शुरू किया कम्यूनिटी सर्विस प्रोग्राम
सूरत: जी. डी.गोयनका इंटरनेशनल स्कूल सूरत ने हाल ही में अपने पाठ्यक्रम में एक मूल्यवान कहे जाने वाले विषय को शामिल किया, जिसका नाम है कम्यूनिटी सर्विस प्रोग्राम। इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों में सहानुभूति और जीवन की गहरी समझ पैदा करना है। इस कार्यक्रम के तहत जी. डी. गोयनका स्कूल के छात्रों ने मूक बधिर विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित मूक बधिर बच्चों की स्कूल सर कीकाभाई प्रेमचंद स्कूल का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान जी.डी. गोयनका स्कूल के विद्यार्थियों ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें स्टेशनरी के पाउच वितरित किए। बच्चे “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” विषय पर पेंटिंग गतिविधि में व्यस्त थे। इस पहल ने छात्रों में सहानुभूति की भावना पैदा की, उन्हें संतोष का महत्व और जीवन की यात्रा को अपनाने के बारे में सिखाया।
गौरतलब है कि जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल अपने व्यापक पाठ्यक्रम और समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। स्कूल का उद्देश्य छात्रों का विकास करना है, जो प्रत्येक व्यक्ति की जीवन यात्रा के मूल्य की सराहना करते हुए सहानुभूतिपूर्ण, दयालु और सामाजिक रूप से जिम्मेदार हैं।