सूरत. जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल शिक्षा के साथ ही अन्य कौशल आधारित शिक्षा में भी दर्शनीय सफलता हासिल की है। स्कूल की कक्षा 2 सी की छात्रा पंछी जैमिन पटेल ने 9 दिसंबर, 2024 को 7 वर्ष 9 महीना और 27 दिवस की आयु में एक मिनट 20 सेकंड में आंखों पर पट्टी बांधकर कीबोर्ड पर भारत का राष्ट्रीय गीत सबसे तेज गति से बजाने का वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए प्रतिष्ठित वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया है।
पंछी ने यह सिद्धि प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उसकी यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं है बल्कि, उसके माता – पिता श्रीमती जिज्ञाशा पटेल और जैमिन पटेल, स्कूल प्रबंधन डायरेक्टर आचार्य श्रीमती जयश्री चोरारिया, विभाग संयोजक श्रीमती शिल्पा सूर्या, PVA संयोजक श्री चैतन्य भानावाला और कीबोर्ड शिक्षक श्री पथिक देसाई और श्री हेंस पटेल के लिए भी बहुत की गौरव का क्षण है