आईडीटी के विद्यार्थियों ने अनोखे तरीके से में मनाया फ्रेंडशिप डे, गारमेंट्स वेस्ट से फ्रेंडशिप बेल्ट एक- दूसरे को बांधे

सूरत: इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स ने इस बार फ्रेंडशिप डे अनोखे अंदाज में मनाया। छात्रों ने एक- दूसरे के लिए गारमेंट्स वेस्ट से फ्रेंडशिप बेल्ट बनाए और गहरी दोस्ती के संदेश के रूप में उन्हें एक- दूसरे की कलाइयों पर बांधा।

आईडीटी की निदेशक अंकिता गोयल ने कहा कि उनके संस्थान में अलग- अलग विशेष दिनों को अनोखे तरीके से मनाया जाता है। अगस्त महीने का पहला रविवार फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। आईडीटी के छात्रों ने इस दिन को मनाने के लिए विशेष तैयारी की थी। छात्रों ने एक- दूसरे के लिए गारमेंट्स वेस्ट से फ्रेंडशिप बेल्ट डिजाइन किए। इतना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थिओ ने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। वेस्ट मटेरियल का उपयोग छात्रों द्वारा गारमेंट्स वेस्ट से  आकर्षक बेल्ट तैयार किए गए। यह बेल्ट विद्यार्थियों ने एक- दूसरे की कलाइयों पर बांधकर मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।