9 जुलाई को होने वाले आईडीटी फैशन शो की जूरी गुरुवार को संपन्न हुई

आईडीटी फैशन शो की जूरी सूरत के नामी डिजाइनर, उद्योग विशेषज्ञ डिजाइनर तथा फैशन इन्फ्लुएंसर द्वार की गई।

सूरत। 9 जुलाई को पहली बार होने सूरत में आयोजित होने जा रहा एआई आधारित कॉन्क्लेव और फैशन शो की टेक्निकल जूरी गुरुवार को आईडीटी में संपन्न हुई। जूरी सूरत के नामी डिजाइनर, उद्योग विशेषज्ञ डिजाइनर तथा फैशन इन्फ्लुएंसर द्वार की गई। जूरी के तौर पर उपस्थित रहे प्रमुख नामों में संगीता चोकसी, नीरज वैद्य, सीमा कलावाडिया, सृष्टि तनवानी, माधवी महुवागरा, परिशी शाह, वनिता रावत और जगदीश पुरोहित शामिल हैं।
जूरी ने आईडीटी डिजाइनरों के कॉन्सेप्ट और मेहनत को काफी सराहा। ये कलेक्शन वेडिंग थीम पर आधारित था, जिसमें बैचलर पार्टी, पूल पार्टी, संगीत और फेरे का कलेक्शन जूरी के आकर्षण के केंद्र रहे।

उन्होंने स्टूडेंट्स की मेहनत और क्रिएटिव स्किल्स की भरपूर प्रशंसा की। ये पूरा कलेक्शन मुंबई स्थित नरेंद्र कुमार द्वारा निर्देशित है और वह 9 जुलाई को आयोजित फैशन शो में मुख्य जूरी के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

IDT Fashion Show

इस इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग सूरत के कपड़ा और परिधान उद्योग में किस तरह किया जा सकता है और इससे क्या फायदा होगा इस पर भी चर्चा होगी, जिसमें देश भर के विशेषज्ञ अपना अनुभव और ज्ञान साझा करेंगे।
साथा ही साथ AI के जरिए बना एक कलेक्शन भी शोकेस किया जाएगा।