महारानी ताराबाई प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शंकर वाघ को हेमचंद्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
शिक्षा सागर फाउंडेशन की ओर से शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए दस राज्यों के 144 शिक्षकों को किया गया अवार्ड से सम्मानित
सूरत। गुजरात शिक्षा सागर फाउंडेशन की ओर से सूरत मनपा संचालित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के स्कूल नंबर 175 महारानी ताराबाई प्राथमिक शाला के शिक्षक शंकर वाघ को हेमचंद्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था के शैलेष प्रजापति ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से हर साल शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए शिक्षक को हेमचंद्राचार्य राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान अवार्ड से शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस बार भी दस राज्यों के 144 शिक्षकों को इसके लिए चयनित किया गया था।
15 सितंबर को कुनघेर शिवधाम में अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गेनाजी पटेल, तेलंगाना के नेशनल अवार्ड विजेता वेनीशेट्टी रविकुमार, सिक्किम के नेशनल अवार्ड विजेता मिंगमा शेरपा, सेवानिवृत्त विष्णु पटेल, गुजरात से नेशनल अवार्ड विजेता चंदू भाई मोदी, भारत विकास परिषद महाविजय शाखा, डीसा के प्रमुख दिनेश भाई ठक्कर के हाथों सभी 144 शिक्षकों को सम्मानपत्र, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिनमें सूरत से नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के स्कूल नंबर 175 महारानी ताराबाई प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शंकर वाघ भी शामिल थे। राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होने पर शिक्षक शंकर वाघ का स्कूल परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया।