सूरत में मेरी हिवाले ने छात्रों को दिया मंत्र : कम प्रतिशत या कम बजट में भी वर्ल्ड की टॉप 150 यूनिवर्सिटी में एडमिशन और लाखों की स्कॉलरशिप संभव

सूरत. गुजरात की नंबर-1 करियर कोच और ग्लोबल कॉलायंस की डायरेक्टर मेरी हिवाले ने बुधवार को सूरत में छात्रों और अभिभावकों के लिए विशेष मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया। कार्यक्रम में मेरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि विदेश में पढ़ाई का सपना अब केवल IIT-IIM तक सीमित नहीं है, बल्कि हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, ऑक्सफर्ड जैसी दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटी में भी पहुंचा जा सकता है, वह भी कम प्रतिशत या कम बजट में।

मेरी ने कहा कि आज दो तरह के छात्र आते हैं, पहले वे, जो बिना परीक्षा सीधे एडमिशन चाहते हैं,
और दूसरे वे, जो बेहद कंफ्यूज होते हैं। कम प्रतिशत, कम पैसा और बाजार में फैल रही सही-गलत कमर्शियल जानकारियों के कारण छात्र उलझ जाते है और असमंजस में फंस जाते हैं। हम ऐसे ही छात्रों के मेंटर हैं जिनके पास परफेक्ट प्रोफाइल नहीं होती, फिर भी हम उन्हें दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाते हैं और बड़ी स्कॉलरशिप भी दिलवाते हैं।

इस कार्यक्रम में छात्रों को एडमिशन प्रक्रिया, स्कॉलरशिप की पूरी रणनीति, एप्लिकेशन लिखने की कला, इंटरव्यू तैयारी और पर्सनल मेंटरशिप प्रोग्राम के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। यह सत्र गुजरात ड्राइव का पहला चरण था। आगामी कार्यक्रमों का शेड्यूल में 21 नवंबर को वडोदरा, 23 नवंबर को अहमदाबाद और 28 नवंबर को राजकोट शामिल हैं।

सूरत के पीपलोद क्षेत्र में स्थित ‘द सोलारिस – द एड्रेस’ में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

150 universitiesMeri Hiwalescholarshipsurat