एन.डी. कोठारी स्कूल ने 22-23 फरवरी को वार्षिक समारोह का सफल आयोजन किया

सूरत, [तारीख] – एन.डी. कोठारी स्कूल ने 22 और 23 फरवरी 2025 को अपना भव्य वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया, जिसमें छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम विद्यालय की समग्र शिक्षा और कलात्मक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस समारोह की शोभा बढ़ाने वाले माननीय अतिथि:
हेमाली भोगावाला – पूर्व मेयर, सूरत
डॉ. अरुणभाई अग्रवाल – डीपीईओ, सूरत
सुनील जैन – अध्यक्ष, सूरत गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर एसोसिएशन
विक्रम शेखावत – अध्यक्ष, राजस्थान युवा संघ
यशवंत शाह – संस्थापक, शाह पब्लिसिटी
गणपत भंसाली – उपाध्यक्ष, महावीर इंटरनेशनल
कुलदीप सनाध्या – संपादक, लोकतेज
दो दिवसीय आयोजन विशेष विषयों पर केंद्रित रहा:
पहला दिन – “ए डे इन एनडीके”: विभिन्न विषयों को रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया गया, जिसमें शिक्षा और सृजनात्मकता का अनूठा संगम देखने को मिला।
दूसरा दिन – “कलियुग”: महाभारत पर आधारित प्रस्तुतियाँ हुईं, जिसमें आधुनिक युग में इसके महत्व और शिक्षाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बनाया, जिससे छात्रों और दर्शकों को प्रेरणा मिली। यह आयोजन विद्यालय में संजोई गई समृद्ध संस्कृति और प्रतिभा को उजागर करने वाला रहा।
एन.डी. कोठारी स्कूल सभी अतिथियों, अभिभावकों और शुभचिंतकों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
Annual Function on 22-23 FebruaryCreativity and cultural presentationsN.D. Kothari School