जी. डी. गोयनका स्कूल में अभिभावकों के लिए किया गया फोनिक वर्कशॉप का आयोजन

सूरत. वेसू स्थित जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी सेक्शन के  पीजी से लेकर कक्षा 2 तक के छात्रों के अभिभावकों के लिए फॉनिक  (भाषा संपादन ) पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की निदेशक प्राचार्या श्रीमती जयश्री चोरारिया के मार्गदर्शन में स्कूल सभागार में किया गया। प्राथमिक विभाग की सेक्शन को ऑर्डिनेटर श्रीमती शिल्पा खंडेलवाल ने अभिभावकों और अतिथियों का स्वागत किया और  वर्कशॉप को आगे बढ़ाने की मंजूरी दी। भाषाई ज्ञान में दक्ष श्रीमती उष्मा कपाड़िया ने अभिभावकों को विस्तृत मार्गदर्शन दिया तथा अभिभावकों के प्रश्नों का भी तत्परता से उत्तर दिया। उन्होंने अभिभावकों को जीडीजीआईएस में कक्षा शिक्षण के बारे में ध्वन्यात्मक छंद, अक्षर कहानी बनाना, आंकड़े, शब्दों का संयोजन और विभाजन, विराम चिह्न के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अभिभावकों ने भी इन दिलचस्प गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्कशॉप का समापन पूर्व प्राथमिक विभाग की संयोजक कु.अंकिता मुलिया की ओर से योग्य लेखन पद्धति के निदर्शन के साथ हुआ। वर्कशॉप के अंत में माता- पिता को अपने बच्चों को घर पर पढ़ाने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक शिक्षण उपकरण के रूप में डिजिटल रूप से ध्वन्यात्मक पुस्तिकाए दी  गई।

माता- पिता ने चिंता- मुक्त शिक्षा के लिए शिक्षकों द्वारा बनाई गई “स्व- शिक्षण किट और कहानी तकनीक” का एक दिलचस्प प्रदर्शन भी देखा।

उल्लेखनीय है कि उत्कृष्टता बुनियादी बातों में निपुणता के माध्यम से हासिल की जाती है और जीडीजीआईएस का लक्ष्य ध्वनिविज्ञान और खेल प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षण के माध्यम से बुनियादी बातों को सुदृढ़ करना है। साथ ही, सकारात्मक सुदृढीकरण के लिए हम चाहते हैं कि माता- पिता स्कूल में अपनाई जाने वाली शिक्षण विधियों को समझें और सर्वोत्तम परिणामों के लिए यह आवश्यक है कि स्कूली शिक्षा और घरेलू शिक्षा साथ- साथ चलें।