नगर प्रा.शिक्षा समिति के बाल वैज्ञानिकों की शोध, नदियों और तालाबों की सफाई के लिए बनाया यंत्र

सूरत. सूरत महानगर पालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने नदी व तालाब की गंदगी दूर करने के लिए तालाब सफाई यंत्र बनाया है। पर्यावरण सुरक्षा के साथ जलजीव को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने यह शोध की है। सोलर सिस्टम से संचालित यह सफाई यंत्र गति ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित कर कार्य करता है। जिससे बिजली की बचत के साथ अतिरिक्त खर्च का भी भार नहीं बढ़ता है।

खटोदरा स्थित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति शाला के विद्यार्थी मोहमद मलिक शेख और रेहान पठान ने शिक्षक नयना पाटील, पूर्वी नायक और दर्शन पटेल की देखरेख में तालाब सफाई यंत्र बनाया है। बाल वैज्ञानिकों ने बताया कि पानी को आज बचाया जाएगा तो कल पानी सभी को बचाएगा। इस उद्देश्य को ध्यान में रख सफाई यंत्र की शोध की। तालाब और नदी में जमा हो रहा कचरा व गंदगी को दूर करने के लिए यंत्र बनाया गया है, जो पानी में रहने वाले जल जीवों को भी जीवन दान देगा।

GujaratNagar Prathmik Shiksha SamitisuratSurat Municipal Corporation