
स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी की पहल: सूरत में दिखेगा भविष्य का भारत
‘प्रिज्मा 1.0’ में स्कूली बच्चे पेश करेंगे स्टार्टअप, ताइवानी रोबोट से होगी सीधी बातचीत
सूरत. डिजिटल युग में बढ़ते ‘कॉपी-पेस्ट’ कल्चर से बच्चों को बाहर निकालकर उन्हें मौलिक सोच, नवाचार और व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने के उद्देश्य से स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी (CBSE) की ओर से सूरत में एक अनूठे शैक्षिक कार्यक्रम यानी इनोवेशन फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 4 जनवरी, रविवार को सिटीलाइट स्थित साइंस सेंटर में ‘प्रिज्मा 1.0’ नामक इस इनोवेशन फेस्ट के माध्यम से स्कूली बच्चे भविष्य की झलक पेश करेंगे। दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाला यह आयोजन सूरत के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि बच्चों की सोच, कल्पनाशक्ति और आत्मविश्वास को मंच देने का प्रयास है।
स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी के ट्रस्टी राजेश माहेश्वरी ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग के कारण बच्चों की स्वयं सोचने और प्रयोग करने की प्रवृत्ति में कमी आ रही है। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए ‘प्रिज्मा 1.0’ को पूरी तरह ऑफलाइन गतिविधियों पर आधारित रखा गया है, जहां बच्चे अपने हाथों से तैयार किए गए साइंस प्रोजेक्ट, एआई मॉडल और इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि स्कूली बच्चे पहली बार मंच से अपने स्टार्टअप और बिजनेस आइडिया आम लोगों के सामने रखेंगे। इसके साथ ही ताइवान से आने वाला एक विशेष रोबोट बच्चों से बातचीत करेगा और उनके साथ फोटो भी खिंचवाएगा, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इसी आयोजन में एकेडमी के नन्हें विद्यार्थी पॉडकास्ट के तहत शहर के क्लास-1 अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का लाइव इंटरव्यू लेंगे, जिसे पॉडकास्ट के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। बच्चों की रचनात्मकता को मंच देने के लिए आर्ट गैलरी भी तैयार की जाएगी, जिसमें उनकी बनाई पेंटिंग्स और कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा।
तकनीक और इनोवेशन के साथ-साथ आयोजन में सांस्कृतिक रंग भी देखने को मिलेंगे। एम्फीथिएटर में पूरे समय सिंगिंग, डांस और नाटक जैसे कार्यक्रम चलते रहेंगे, जिससे यह आयोजन केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक मनोरंजन का केंद्र भी बनेगा।
आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम किसी एक स्कूल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे पूरे शहर के लिए ओपन फॉर ऑल रखा गया है। भूमिगत पार्किंग और साइंस सेंटर का खुला वातावरण इसे रविवार को सपरिवार घूमने, सीखने और बच्चों की प्रतिभा देखने का बेहतरीन अवसर बनाएगा।
रील देखने का अनोखा कॉम्पिटिशन भी होगा साथ ही डॉक्टर की टीम अपनी रिपोर्ट भी देगी
