दीप दर्शन विद्या संकुल प्राथमिक विभाग ने सफलतापूर्वक संपन्न की स्पोर्ट्स डे का उत्सव

दीप दर्शन विद्या संकुल के GSEB और CBSE विभागों ने 19 नवंबर, 2025 और 20 नवंबर, 2025 को स्पोर्ट्स डे का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। एसएमसी पार्टी प्लॉट में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल क्षमताओं और टीम स्पिरिट का प्रदर्शन किया।

प्रोग्राम की शुरुआत हनुमान चालीसा और स्कूल के मैनेजमेंट सदस्यों, स्कूल ट्रस्टी और एकेडमिक एडवाइजर के साथ-साथ चीफ गेस्ट्स डॉ. बिंदेश पटेल-डेप्युटी रजिस्ट्रार, पी.पी. सवानी यूनिवर्सिटी, डॉ. विजयभाई गोंडालिया-डायरेक्टर, उका तरसाडिया यूनिवर्सिटी, श्री जय भंडारी-स्पोर्ट्स एडवाइजर, स्कूल के पेरेंट्स श्री सचिन शर्मा, श्री रोहितभाई मेर, श्री प्रद्युम्न सिंह आहीर, श्री परेश कुमार पटेल ने की। बच्चों का जोश बढ़ाने के लिए स्कूल के कई पेरेंट्स मौजूद थे। दो दिन के प्रोग्राम में कई स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन हुए, जिसमें स्टूडेंट्स में स्पोर्ट्समैनशिप, टीम वर्क और फिजिकल फिटनेस के वैल्यूज़ को बढ़ाया गया। पार्टिसिपेंट्स ने काबिले तारीफ एनर्जी और स्किल दिखाई, जिससे प्रोग्राम यादगार और मज़ेदार बन गया।

स्कूल के बच्चों के परेड प्रोग्राम, डांस परफॉर्मेंस और मशाल पास प्रोगाम ने सबका ध्यान खींचा और बच्चों ने अपनी स्किल्स दिखाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके लिए स्कूल स्टाफ और पेरेंट्स ने ज़ोरदार तालियों से उनकी तारीफ़ की।

दो दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिससे छात्रों में खेल भावना, टीमवर्क और शारीरिक फिटनेस के मूल्यों को प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभागियों ने प्रशंसनीय ऊर्जा और कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए यादगार और आनंददायक अनुभव बना।

स्पोर्ट्स डे का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट ने स्कूल की एक समग्र शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाया, जो शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देती है।

स्कूल की ओर से इस आयोजन की सफलता में सहयोग देने वाले अभिभावकों, पालकों और शिक्षकगण का आभार व्यक्त किया जाता है।

CBSEDeep Darshan Vidya SankulGSEBSports Daysurat