जी. डी. गोयन्का इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने डुमस बीच पर सफाई कर दिया अनोखा संदेश

सुरत :जी. डी. गोयन्का इंटरनेशनल स्कूल सूरत ने -प्रोजेक्ट सूरत- के संस्थापक श्री आकाश बंसल और उनकी समर्पित टीम के साथ मिलकर 15 फरवरी 2025 को कक्षा 4 के छात्रों के साथ डुमस बीच पर एक कोम्युनिटी सर्विस सफाई अभियान आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाना और सस्टेनेबल ग्रोथ के लक्ष्यों को हासिल करना था। इन लक्ष्यों में शामिल हैं लक्ष्य 3: अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण , लक्ष्य 6: स्वच्छ जल और स्वच्छता , लक्ष्य 13: क्लायमेट एक्शन , लक्ष्य 14: जल के अंदर जीवन , लक्ष्य 15: पृथ्वी पर जीवन.

छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ समुद्र तट की सफाई की, कचरा उठाया । जिससे तट प्रदूषित होता है वैसै प्लास्टिक कचरे को हटाया । दस्ताने, मास्क और कचरा बैग के साथ लैस होकर उन्होंने वोलेन्टियर्स के साथ मिलकर काम किया और समुद्र तट को स्वच्छ व सुंदर बनाया। इस गतिविधि ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और उन्हें पर्यावरण-अनुकूल आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया।

श्री आकाश बंसल ने छात्रों को सस्टेनेबल वेस्ट मेनेजमेन्ट, प्लास्टिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस सफाई अभियान की सफलता में हमारे मुख्य मार्गदर्शक श्री मनहरभाई काकड़िया, डीरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती जयश्री चोरड़िया, सेक्शन कोओर्डिनेटर श्रीमती शिल्पा सूर्या और असिस्टंट कोर्डिनेटर श्रीमती सानिया शेख का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।

Dumas BeachG D Goenka International Schoolsurat