“स्टेम क्विज़ 2024” प्रतियोगिता में जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

सूरत: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) प्रश्नोत्तरी यानी “STEM क्विज़ 2024” प्रतियोगिता में जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (GUJCOST- गुजरात विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद) और गुजरात सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) द्वारा किया गया था। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने असाधारण बुद्धिमत्ता एवं उत्साह का परिचय देते हुए जोनल स्तर पर प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया है।

प्रतियोगिता 23 दिसंबर 2024 को सूरत के एसवीएनआईटी में आयोजित की गई थी। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के कुछ युवा मेधावी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जी.डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल टीम ने उत्कृष्ट समस्या समाधान कौशल, नवीन सोच और एसटीईएम अवधारणाओं की गहन समझ का प्रदर्शन करके जोनल लीडरबोर्ड में अपना स्थान बनाया।

प्रतियोगिता के स्टूडियो राउंड में क्विज के जोनल स्तर पर शीर्ष 12 प्रतिभागियों में कक्षा 11 विज्ञान के चयनित विद्यार्थी प्रथम टेकरीवाल प्रथम स्थान पर रहे। इसके बाद टॉप 12 लिस्ट में चुने गए छात्रों में 12वीं साइंस की संजना परमार और परी भंवरी, 11वीं क्लास के तनय संघवी और 10वीं क्लास के सात्विक अग्रवाल शामिल हैं। इन छात्रों के पास अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर है, जहां वे देश भर के छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। उनका प्रदर्शन वास्तव में छात्रों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रमाण था।

DST- Department of Science and TechnologyGD Goenka International SchoolSTEM Quiz 2024surat