सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन (SUPSA) की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित हुई, जिसमें प्री-स्कूल रजिस्ट्रेशन नियमों में बहिनों के हितों को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार द्वारा किए गए सरलीकरण का हार्दिक स्वागत किया गया। पूरे गुजरात की हजारों एडुकेटर बहिनों की तरफ से सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा यह अपेक्षा व्यक्त की गई कि भविष्य में भी सरकार लाखों लोगों को रोजगार देने वाले प्री-स्कूल सेक्टर को ऐसा ही सकारात्मक सहयोग प्रदान करती रहेगी।
SUPSA ने ही 2023 में इस विषय पर बिगुल बजाया था, और पूरे गुजरात के स्कूल संचालकों के संयुक्त सहयोग से यह बड़ा परिवर्तन संभव हुआ। गुजरात के इतिहास में बहुत कम अवसर आए हैं जब सरकार ने इतने व्यापक स्तर पर नियमों में संशोधन एवं सरलीकरण किया हो।
इस आयोजन में डॉ. स्वाति विन्चुलकर ने अभिभावकों को बच्चों की हेल्थ व अन्य ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए नज़दीक के इंडिपेंडेंट प्री-स्कूल में एडमिशन कराने की सलाह दी।
साथ ही चाइल्ड एक्सपर्ट डॉ. भावना राजा, निधि अग्रवाल और डॉ दीपक राज्यगुरु,यशवी जैन ने समाज में प्री-स्कूल के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन अपने सदस्यों के हित एवं अर्ली चाइल्ड एडुकेशन में समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम ,ट्रेनिंग करवाती है
सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन ने गुजरात सरकार एवं एडुकेशन मिनिस्ट्री से प्री स्कूल रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2026 तक बढ़ाने के लिए निवेदन किया है क्योंकि अभी तक गुजरात की लगभग 5 हजार प्री स्कूल ने ही अप्लाई किया है