प्रसिद्ध खगोलशास्त्री डॉ. पंकज जोशी की उपस्थिति में हुआ सार्वजनिक यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह

सूरत: दक्षिण गुजरात की अग्रणी सार्वजनिक यूनिवर्सिटी में विख्यात खगोल वैज्ञानिक और खगोलशास्त्री डॉ. पंकज जोशी की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में विभिन्न 37 स्नातक, स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कुल 1318 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। डॉ. जोशी ने किस तरह से शोध के क्षेत्र में उतरकर देश के विकास में योगदान दिया जा सकता है इसका मार्गदर्शन छात्रों को दिया।

इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध गैर परंपरागत ऊर्जा के क्षेत्र में विख्यात के.पी. ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. फारूक पटेल ने छात्रों से चर्चा की। उन्होंने ने छात्रो को देश के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं इस पर प्रेरक उद्बोधन किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जाने-माने दानदाता एवं उद्यम यात्री श्री राजेन शाह ने छात्र अपनी आंतरिक शक्तियों को कैसे विकसित कर सकते हैं इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के टॉपर्स को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सार्वजनिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट श्री भरत शाह ने भी छात्रों को संबोधित किया। समारोह में विश्वविद्यालय की गवर्निंग बॉडी और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यों की उपस्थिति में, प्रोवोस्ट डॉ. किरण पंड्या स्वागत भाषण दिया
इससे पहले, 19 और 20 फरवरी को सांस्कृतिक और कार्निवल कार्यक्रमों का आयोजन* किया गया था, जिसमें यूनिवर्सिटी से संबद्ध आठ कॉलेजों के 8,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

इस इवेंट का मुख्य आकर्षण SUMUN गतिविधि रही, जिसमें  छात्रों ने मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) प्रस्तुत किया।
पैन इंडिया से आए  इंजीनियरिंग छात्रों ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर बहस (डिबेट) की और उनके समाधान भी प्रस्तुत किए।

Dr. Pankaj JoshiSarvajanik Universitysurat