शिक्षण समिति की सामान्य सभा में फिर गूंजा यूनिफॉर्म-सफाई का मुद्दा

सत्तापक्ष ने भी जवाब देते हुए विपक्ष पर किए प्रहार

सूरत. महानगरपालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति में शुक्रवार को सामान्य सभा का आयोजन किया गया। सभा में स्कूलों की सफाई और विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म-शूज का मुद्दा फिर एक बार विपक्ष ने उछाला। समिति में एकमात्र विपक्षी सदस्य राकेश हिरपरा ने समय पर यूनिफॉर्म नहीं देने और सफाई के लिए अनुदान के मुद्दे पर सत्तापक्ष को घेरते हुए कई सवाल किए तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी इसका जवाब देते हुए विपक्ष को टेंडर प्रक्रिया का ज्ञान नहीं होने और विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स शूज और यूनिफॉर्म दिया जा रहा उससे तकलीफ होने का आरोप लगाया। विपक्ष के विरोध के बीच एजंडे में शामिल सभी प्रस्तावों को मंजूर कर लिया गया।
शुक्रवार को शिक्षण समिति में आयोजित सामान्य सभा में सांस्कृतिक समिति, गणित-विज्ञान प्रदर्शनी, स्पोर्ट्स शूज-यूनिफॉर्म के लिए टेंडर आदि प्रस्तावों को मंजूरी के लिए पेश किया था। प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्य राकेश हिरपरा ने कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म -शूज के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया गया है और इसके लिए एजेंसी को 90 से 120 दिनों का समय दिया गया है, ऐसे में जनवरी-फरवरी तक यूनिफॉर्म-शूट मिलना संभव नजर नहीं आ रहा। जब करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं तो समय पर विद्यार्थियों को उसका लाभ क्यों नहीं मिल रहा? जबकि सत्तापक्ष के सदस्यों ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष को टेंडर प्रक्रिया का ज्ञान नहीं है। किसी भी नए कार्य की शुरुआत करते हैं तो वक्त लगता है।