सुमन हाईस्कूलों के चमकते सितारों को किया सम्मानित

सूरत. वराछा स्थित सरदार स्मृति भवन में मंगलवार को सूरत महानगर पालिका की ओर से सुमन हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की परीक्षा में 90 से अधिक अंक लाने वाले 253 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों को सूरत मनपा ने 17 लाख 71 हजार के पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस साल गुजरात बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सूरत महानगर पालिका संचालित सुमन हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छह अलग-अलग माध्यम 23 स्कूल के 14,133 विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से बोर्ड परीक्षा पास की। जिसमें 10वीं के 172 और 12वीं के 81 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। दोनों बोर्ड के 253 विद्यार्थियों को सूरत मनपा ने 17 लाख 71 हजार के पुरस्कार दिए। हर विद्यार्थी को सात हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। मेयर दक्षेश मावाणी के साथ मनपा के कई पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Suman High SchoolsuratSurat Municipal CorporationVarachha