शिक्षकों की समस्या का समाधान यहीं शिक्षक दिन पर शिक्षकों के लिए सही सम्मान
आम आदमी पार्टी ने शिक्षकों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
सूरत। देश में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है तब सूरत में आम आदमी पार्टी ने सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आप ने मांग की है कि यदि शिक्षक दिवस पर सही में शिक्षकों का सम्मान करना चाहते हो तो उनकी समस्याओं को दूर करना चाहिए। यहीं शिक्षकों के लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश के नेता राम धडुक की अगुवाई में गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षकों के हो रहे शोषण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन दिया जाए। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षा के अतिरिक्त कोई काम नहीं सौंपा जाए। स्कूलों में गैर शैक्षिक स्टाफ की भर्ती कर शिक्षकों को अन्य कार्य से मुक्त किया जाए। स्कूलों में पीटी, चित्रकला, संगीत आदि शिक्षकों की भर्ती की जाए।