एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस कोर्सेज के लिए थर्ड राउंड की चॉइस फिलिंग की तारीख जारी
हेल्थ रिपोर्टर। सूरत एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस कोर्सेज के लिए थर्ड राउंड की चॉइस फिलिंग की तारीख जारी कर दी गई है। शैक्षणिक वर्ष 2023 -24 के लिए मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक कोर्सेज की सरकारी ग्रांट इन एड और स्वनिर्भर संस्थाओं की सरकारी मैनेजमेंट और एनआरआई सीटों सहित आयुर्वेदिक और होम्योपैथी की स्वनिर्भर संस्थाओं की 15% ऑल इंडिया कोटा की सीटों पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में शामिल तमाम उम्मीदवारों के लिए तीसरी राउंड की ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 13 सितंबर से लेकर 16 दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। साथ ही 16 सितंबर की रात 12:00 के बाद उम्मीदवारों द्वारा भरी हुई चॉइस देख की जा सकती है। जबकि 17 से लेकर 18 सितंबर तक सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस होगा।