विद्या विहार संकुल में श्रद्धा के साथ तुलसी पूजा मनाई गई

24 दिसंबर को सूरत के डिंडोली इलाके के ओम नगर में मौजूद विद्या विहार संकुल में तुलसी पूजा आध्यात्मिक तरीके से मनाई गई। इस प्रोग्राम के साथ ही, बच्चों में संस्कृति डालने के लिए एक पारंपरिक कैरेक्टर परफॉर्मेंस भी रखी गई। कॉस्ट्यूम प्रोग्राम में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। इसके अलावा, बच्चों में संस्कृति डालने के लिए हर दिन प्रार्थना में गीता के श्लोक गाए जाते हैं।

तुलसी पूजा सेलिब्रेशन की शुरुआत स्टूडेंट्स द्वारा तुलसी माता को समर्पित भजनों और कविताओं से हुई। जिन्हें बहुत खूबसूरती से सुनाया गया, जिससे भक्ति और पवित्रता से भरा माहौल बन गया। इस प्रोग्राम का एक खास आकर्षण सामूहिक पेड़ सुरक्षा संकल्प था। जहां स्टूडेंट्स ने पेड़ों की रक्षा और प्रकृति का ध्यान रखने का संकल्प लिया।


माननीय ट्रस्टी श्री दुर्लभभाई काशिया सर ने आज के समय में तुलसी पूजा की अहमियत के बारे में बताकर इस मौके पर रोशनी डाली। माननीय प्रिंसिपल श्री पटेल कल्पेशभाई, पटेल चिरागभाई ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले हर बच्चे और माता-पिता का आभार जताया।
जय हिंद
जय भारत

suratTulsi PujaVidya Vihar complex