गुजरात की इस यूनिवर्सिटी में अब ऑनलाइन कर सकेंगे यूजी – पीजी की पढ़ाई

अहमदाबाद: गुजरात की डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (बीएओयू) राज्य ही नहीं अब देश-विदेश के लोगों को भी शिक्षित करेगी। बीएओयू ने लोगों को घर बैठे ही स्नातक-स्नातकोत्तर की पढ़ाई ऑनलाइन मोड में कराने का निर्णय किया है। इसके लिए विवि ने 5 स्नातक और स्नातकोत्तर ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

बीएओयू की कुलपति डॉ.अमी उपाध्याय ने बताया कि एक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के नाते अभी तक हमारा दायरा गुजरात तक ही सीमित है। अब जब ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं, तो ऐसे में स्टेट की बाउंड्री की बंदिश भी हट गई है। ऑनलाइन कोर्स के जरिए विवि देश-विदेश के लोगों को शिक्षा दी जाएगी।इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के किसी लर्निंग सपोर्ट सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं है। अभी ऑफलाइन मोड में विवि अपने कोर्स का मटीरियल-किताबें, लर्निंग सपोर्ट सेंटर से उपलब्ध कराती है। एसाइनमेंट जमा कराने होते हैं, लेकिन अब ये सब प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

उन्होंने बताया कि बीएओयू को ग्रेड-1 यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। इसके चलते विवि की योजना है कि विवि अपने ज्यादातर कोर्स को एक-दो महीने में ऑनलाइन मोड में भी उपलब्ध कराएगी।

बीएओयू की ओर से सभी कोर्स की किताबें ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगीं। ऑनलाइन कोर्स के लिए अलग से बीएओयूऑनलाइनडॉटईडीयूडॉटइन नाम का नया प्लेटफॉर्म विकसित है। विद्यार्थी वीडियो लेक्चर से पढ़ाई कर सकेंगे। उन्हें उनके कोर्स का एक को-ऑडिनेटर का संपर्क नंबर भी दिया जाएगा। जिनसे संपर्क कर वे जरूरी जानकारी, मार्गदर्शन व मदद प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा भी ऑनलाइन ली जाएगी। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के साथ बातचीत जारी है। परीक्षा भी ऑनलाइन पैटर्न पर लेने की योजना है।
अंग्रेजी,गुजराती, समाजविज्ञान में एमए, अंग्रेजी में बीए के साथ-साथ बी कॉम पाठ्यक्रम को ऑनलाइन शुरू किया है। इसके अलावा 5 अन्य कोर्स भी जल्द ऑनलाइन शुरू करने तैयारी है। इनमें आईटी, साइबर सिक्युरिटी में एमएससी, एमकॉम, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन व लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री का कोर्स शामिल हैं।