फीस नहीं भर पाने से स्कूल ने क्लास में नहीं बैठने दिया, 8वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या

सूरत. शहर के गोडादरा क्षेत्र में स्कूल फीस नहीं भर पाने से आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन से स्कूल में छात्रा को क्लास में बैठने नहीं दिया जा रहा था और टॉयलेट के पास खड़ा किया जा रहा है। जिससे आहत होकर उसने इस तरह का कदम उठाने की बात परिजन बता रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रा का नाम भावना खटीक था। वह गोडादरा की प्रियंका सोसायटी में परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता ऑटो चलाते हैं। भावना ने सोमवार शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भावना के माता पिता ने बताया कि उनकी बेटी आदर्श पब्लिक स्कूल में आठवीं में पढ़ती थी। मकर संक्रांति से पहले स्कूल में परीक्षा हुई थी, लेकिन फीस नहीं भरने के कारण उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया था। मकर संक्रांति के बाद भी उसे क्लास में बैठने नहीं दिया जा रहा था और टॉयलेट के पास खड़ा किया जा रहा था। स्कूल में फीस के लिए जब फोन आ रहे थे तो अगले महीने में फीस भरने की बात कही थी, इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन मान नहीं रहा था। आखिर कर बेटी ने आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Adarsh ​​Public SchoolBhavana KhatikGodhra regionPriyanka Societysuicidesurat