व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025 का भव्य आयोजन: छात्र नेतृत्व का एक नया अध्याय शुरू

सूरत, 18 जुलाई 2025:व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल ने गर्व और उत्साह के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025 का आयोजन किया, जिसमें नव-निर्वाचित स्टूडेंट काउंसिल को औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया। यह समारोह नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता का उत्सव था, जहाँ विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ जिम्मेदारियों को स्वीकार किया।

समारोह की शुरुआत एक स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद छात्र नेताओं को बैज और सैश प्रदान किए गए — जो उनके पद और उत्तरदायित्व का प्रतीक थे। इस वर्ष की स्टूडेंट काउंसिल में हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, हाउस प्रीफेक्ट, अनुशासन कप्तान (Discipline Captain) और पर्यावरण एवं स्वच्छता कप्तान (Environment & Cleanliness Captain) शामिल हैं, जिन्हें उनके समर्पण, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन के लिए चुना गया।

छात्र नेताओं ने मंच पर शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी, निष्पक्षता और पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। उनकी शपथ ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे स्कूल के अनुशासन को बनाए रखने, एकता को बढ़ावा देने और स्वच्छ व पर्यावरण-संवेदनशील वातावरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हाउस प्रीफेक्ट्स हाउस कैप्टनों के साथ मिलकर अंतःगृह प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में सहयोग करेंगे। अनुशासन कप्तान स्कूल के नियमों और मर्यादाओं का पालन सुनिश्चित करेंगे, जबकि पर्यावरण एवं स्वच्छता कप्तान स्कूल में स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरणीय जागरूकता फैलाने के लिए अभियान का नेतृत्व करेंगे।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूर्विका सोलंकी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,
“नेतृत्व किसी पद का नाम नहीं, बल्कि कर्म और प्रभाव का परिचायक है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र इस जिम्मेदारी को परिपक्वता और करुणा के साथ स्वीकार कर रहे हैं। यही बच्चे हमारे भविष्य के सच्चे नेता हैं।”

समारोह तालियों की गड़गड़ाहट और प्रेरणादायक माहौल के साथ समाप्त हुआ। नव-नियुक्त छात्र नेता आत्मविश्वास और गौरव से भरे हुए मंच से उतरे। इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025 स्कूल की उस दृष्टि को साकार करती है — जहाँ नेतृत्व को सीखा और जिया जाता है — साहस, करुणा और चरित्र के साथ।

Newly appointed student leaderPrincipal Mrs. Purvika SolankisuratWhite Lotus International School