जी. डी.गोएंका इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा यति अग्रवाल ने जीता आसाम चेस फाउंफेशन टाइटल
सूरत: जी. डी. गोएनका इंटरनेशनल स्कूल सूरत की 5वीं कक्षा की छात्रा यति अग्रवाल ने आसाम चेस फाउन्डेशन क्लब द्वारा आयोजित आसाम चेस कंपीटिशन में शानदार प्रदर्शन कर टाइटल अपने नाम किया। यति ने यह टाइटल अंडर 15 एज ग्रुप में जीता है। इसके अलावा तिरुपुरा में 9 अप्रेल से 13 अप्रैल तक आयोजित AIC’F चेस टूर्नामेंट में भी पहला स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती थी। यति को इसके लिए मैरिट सर्टिफिकेट भी दिया गया।यति की इस सिद्धि पर स्कूल प्रशासन ने उसका अभिवादन किया।