आईएनआईएफडी द्वारा फैशन शो और वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सरसाना प्लेटिनम हॉल में आयोजित फैशन शो में संस्थान के छात्रों द्वारा 11 सिक्वेंस पर डिजाइन किए गारमेंट्स प्रदर्शित किए गए

सूरत: प्रसिद्ध फैशन संस्थान आईएनआईएफडी द्वारा सोमवार को सरसाना प्लेटिनम हॉल में एक फैशन शो और 24वां वार्षिक फैशन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आईएनआईएफडी के सीईओ ग्लोबल श्री अनिल खोसला विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी का उत्साह बढ़ाया। साथ ही फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र की जानी- मानी हस्तियां अनुज शर्मा, दीपक गोलानी, सीमा कलवाडिया, मनीषा रेशमवाला और अनु बचकानीवाला मौजूद रहीं। फैशन शो में 11 अलग- अलग सिक्वेंस पर आईएनआईएफडी सूरत के छात्रों द्वारा तैयार किए सर्वश्रेष्ठ परिधानों का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विषयों पर डिजाइन किए गए इन परिधानों को तैयार करने के लिए प्रोफेशनल मेंटर्स द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। वर्ष के दौरान सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन प्रस्तुत करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईएनआईएफडी सूरत के मैनेजिंग डायरेक्टर परेश पटेल के साथ ही आईएनआईएफडी गांधीनगर, राजकोट और बड़ौदा ब्रांच के डायरेक्टर भी उपस्थित थे।