यश्वी फाउंडेशन और यश्वी एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया खेलैया मीट का आयोजन

सूरत. गुजरात के लोक पर्व यानी नवरात्रि पर्व पर पहली बार शहर के बीचों-बीचके पाल क्षेत्र में यश्वी नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस नवरात्रि उत्सव में खेलैयाओ को महिला सुरक्षा सहित आयोजन के मजबूत पहलुओं की जानकारी देने के लिए आयोजक यश्वी फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, यश्वी एंटरटेनमेंट और बियॉन्ड इवेंट द्वारा एक खेलैया मीट का आयोजन किया गया।

इस संबंध में यश्वी फाउंडेशन के संस्थापक एवं डायरेक्टर परेश खंडेलवाल ने बताया कि सूरत में यश्वी फाउंडेशन एवं यश्वी एंटरटेनमेंट द्वारा बियॉन्ड इवेंट के तहत पाल क्षेत्र में यश्वी नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया है। इस योजना में पहली बार महिला सुरक्षा के मुद्दे को एक स्तर आगे प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक हर गरबा आयोजन में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं लेकिन यश्वी नवरात्रि महोत्सव में एक कदम आगे की सोच कर आयोजन स्थल 24*7 महिला हेल्प डेस्क बूथ स्थापित किया जाएगा। जहां चार महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होगी, जो खेलैया बहने और बेटियों की किसी भी मुसीबत में मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। शहर के सभी गरबा क्लासेज से संपर्क कर महिला सुरक्षा सहित खेलैयाओं को दी जाने वाली सुविधाओं और आयोजकों द्वारा किस तरह की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा गया है, इसकी जानकारी देने के लिए खेलैया मीट का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सुरक्षा सहित कई मुद्दे शामिल थे।

आयोजन स्थल पर खेलैयाओ के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया कि आयोजन स्थल पर ही चेंजिंग रूम की व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था होगी। इस मौके पर परेश खंडेलवाल ने एक खास घोषणा की कि गरबा खेलने आने वाली बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए यश्वी फाउंडेशन द्वारा सीज़न पास प्राप्त करने वाली खेलैया बहन-बेटियों को आत्मरक्षा के लिए भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ।इसके लिए आगमी दिनों में एक विशेष नवरात्रि आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें डायनेमिक वॉरियर्स मार्शल आर्ट के पामीर शाह द्वारा स्वरक्षा की विशेष तकनीक सिखाई जाएंगी। परेश खंडेलवाल ने इस अवसर पर आशावाद व्यक्त किया कि यश्वी नवरात्रि उत्सव के दौरान जिस तरह से महिला सुरक्षा को ध्यान प्राथमिकता देने के साथ खेलैयाओ के लिए छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर आयोजन किया जा रहा है उससे संतुष्ट होकर अभिभावक अपने बेटे – बेटियों को यश्वी नवरात्र उत्सव में गरबा खेलने में भेजने के लिए जरा सी भी हिचकिचाहट नहीं करेंगे और इस आयोजन को सफल बनाएंगे।

Kheliya MeetNavratrisuratYashvi EntertainmentYashvi Foundation