मानसून में देखने मिला सूरतीयों का मिजाज, ऊपर से बारिश और डुमस बीच पर खेले गरबा
सूरत: शहर में मानसून की धमाकेदार पारी जारी है। इस बीच जगह जगह पानी भर जाने से जहां लोग परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग बारिश का मजा लेने से भी पीछे नहीं है। मंगलवार को हुई भारी बारिश के दौरान सूरत के लोगों का असली मिजाज देखेने को मिला।बारिश के बीच कई लोग परिवार के साथ डुमस बीच पर घूमने पहुंच गए। यहां एक ग्रुप ने डीजे लगा दिया और बारिश के बीच ही गरबा खेलने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इस ग्रुप के साथ जुड़ गए और बीच पर नवरात्रि जैसा माहौल देखने को मिला।