निखिल यादव निभाएंगे एण्डटीवी के ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ में मालोजी का किरदार

मुंबई: कई टेलीविजन शोज, ओटीटी, विज्ञापनों और थियेटर में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके निखिल यादव अब एण्डटीवी के ‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ में दिखाई देंगे। वे मालोजी की भूमिका में नजर आयेंगे, जोकि भीमराव (अथर्व) के दोस्त नंदू का छोटा भाई है। भीमराव मालोजी का मार्गदर्शन करेंगे और उसे सही दिशा देंगे। अपने किरदार मालोजी के बारे में बात करते हुए, निखिल यादव ने कहा, ‘‘बाॅम्बे की चाॅल में आने के बाद मालोजी और भीमराव की दोस्ती हो जाती है। मालोजी आर्थिक रूप से सुरक्षित नहीं है और पढ़ाई करने के बजाए पैसा कमाने पर ध्यान दे रहा है। लेकिन भीमराव उसे पढ़ाई पर ध्यान देने के लिये कहेंगे, ताकि वह आत्मनिर्भर बनने के लिये अपनी शिक्षा का प्रयोग कर सके। उनका एक खास रिश्ता है और उनका सफर प्रेरक रहेगा।’’ इस शो से जुड़ने पर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए, निखिल यादव ने कहा, ‘‘एक महानायक- डाॅ बी. आर. आम्बेडकर’ की टीम के साथ काम करने का मौका मिलना वाकई सम्मान की बात है। यह बेशक भारतीय टेलीविजन पर आ रहे सबसे दमदार और प्रेरणादायक शोज में से एक है। मैंने यह शो देखा है, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि मैं एक दिन इसमें काम करूंगा। जो लोग डाॅ. आम्बेडकर की जीवनी पढ़ चुके हैं, उन्हें मालोजी के बारे में थोड़ा-बहुत पता होगा। जब वह बाबासाहब से मिला, तब उसकी जिन्दगी ने नया मोड़ लिया था। यह बाबासाहब की जिन्दगी का एक असली किरदार है और मेरा सौभाग्य है कि मैं इसे निभा रहा हूँ। डाॅ. आम्बेडकर को पक्का यकीन था कि शिक्षा किसी का भी जीवन बदल सकती है। वह शिक्षा में बराबरी के सबसे बड़े पक्षधर थे और इस नई कहानी के जरिये दर्शक उनकी जीवन यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पहलू देखेंगे। हम इसकी शूटिंग शुरू कर चुके हैं। अनुभवी और निपुण कलाकारों के साथ शूटिंग का अनुभव बेहतरीन था। वे बहुत प्यार देने वाले और स्वागत करने वाले थे। मुझे एक रोमांचक सफर का इंतजार है और उम्मीद है कि यह किरदार दर्शकों को पसंद आएगा।’’

Dr B R AmbedkarEk MahanayakNikhil Yadavएक महानायकडाॅ बी आर आम्बेडकरनिखिल यादव