सूरत: आईबीडी ब्लड डेटा बैंक फाउंडेशन के प्रयास और यश्वी नवरात्रि महोत्सव के आयोजको के सहयोग से इस नवरात्रि पर थैलेसीमिया मेजर बच्चों के जीवन में खुशियों के पल लाने का कार्य हुआ। गुजरात के सबसे बड़े आधुनिक डोम में यशवी फाउंडेशन द्वारा इन बच्चों को गरबा खेलने के लिए आमंत्रित किया गया। IBD ब्लड डेटा बैंक फाउंडेशन के फाउंडर दिनेश राठी ने बताया कि यश्वी फाउंडेशन ने पहली बार इस तरह से गरबा के प्रत्येक दिन अलग-अलग एनजीओ को आमंत्रित किया है, जिसमे बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध सिंगर किंजल दवे के साथ गरबा करने का सुअवसर दिया जा रहा है। NGO के डायरेक्टर
राजेश माहेश्वरी एवं लक्षित टावरी ने कहा हम धन्यवाद करते है वजू दादा एवं शैलेश भाई का जिन्होंने थैलेसीमिया बच्चो की टीम के साथ पूरा सहयोग किया ।
साथ ही सहयोगी मेम्बर रौनक अग्रवाल, चंचल बचानी,प्रवेश मोहता,मुकेश गोयल, प्रकाश बिंदल, वैभव मकवाना, मयंक जिंदल अरुण लाहोटी एवं चेतन शाह उपस्थित रहे ।