7 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म “काले लगन छे?!” की स्टार कास्ट सूरत के मेहमान बने

सूरत : फिल्म ” काले लगन छे?!!” 7 नवंबर 2024 को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। कॉमेडी, ड्रामा और रोमांटिक स्टोरी लाइन वाली इस फिल्म में पूजा जोशी और परीक्षित तमालिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था। यह एक पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है जो सामान्य कॉमेडी से हटकर सस्पेंस से भरपूर है। एचजीपिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण हरेश पटेल, रुचित पटेल और संजय देसाई ने किया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक बेहद प्रतिभाशाली हुमायूं मकरानी हैं।गौरतलब है कि पूजा और परीक्षित की जोड़ी “इहो आन तू” के बाद एक बार फिर साथ आ रही है। फिल्म के प्रमोशन को लेकर मुख्य अभिनेता परीक्षित तमालिया और अभिनेत्री पूजा जोशी और अनुभवी अभिनेता अनुराग प्रपन्ना सूरत आए और फिल्म पर चर्चा की।

” काले लगन छे?!!फिल्म में परीक्षित और पूजा के अलावा अनुराग प्रपन्ना, दीपिका रावल, पूजा मिस्त्री, मीर हनीफ, मेहुल व्यास, मौलिक पाठक और उमेश बारात भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म ‘नाराज आयुष’ की यात्रा को दिखाती है जो दीव जाते समय इशिका नामक लड़की से मिलता है।जहां रहस्यमय खुलासे उसे अपनी योजनाओं को बदलने के लिए मजबूर करते हैं और हर मोड़ दर्शकों को हास्य प्रदान करेगा।ट्रेलर में परीक्षित और पूजा को एक कार में यात्रा करते हुए भी दिखाया गया है। दर्शक उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए उत्सुक हैं।
यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Haresh PatelKaale Lagan CheRuchit PatelSanjay DesaisuratWriter and Director Humayun Makrani