सूरत। स्मीमेर अस्पताल में हर रोज हजारों मरीज इलाज के लिए आते है।कई मरीजों को भर्ती कर उनका ऑपरेशन करने से लेकर जरूरी इलाज कर उन्हे स्वस्थ किया जाता है।जबकि ऐसा पहली बार हुआ है कि स्मीमेर अस्पताल में पहली बार एक ही दिन में
पित्ताशय के 19 ऑपरेशन किए गए है।
सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ हरीश चौहान ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दूरबीन से 19 पित्ताशय का ऑपरेशन किये गए । 22 जनवरी को अयोध्या राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र दिन पर इस दिन स्मीमेर के 25 मरीज भर्ती हुए जो विभिन्न प्रकार के पित्त रोगों से पीड़ित थे। मंगलवार, 23 जनवरी को 25 मरीजों में से 19 मरीजों की लेप्रोस्कोपिक (टेलीस्कोपिक) पित्ताशय की सर्जरी की गई। 06 मरीज चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं थे, इसलिए 25 की संख्या में ऑपरेशन संभव नहीं थे। यह संख्या स्मीमेर अस्पताल में
आज तक किसी एक बीमारी के लिए किसी एक मरीज पर किए गए ऑपरेशनों की अधिकतम संख्या हो सकती है।यह ऑपरेशन सर्जरी विभाग के सर्जनों के सामूहिक प्रयास, एनेस्थीसिया विभाग के सहयोग तथा नर्सिंग स्टाफ एवं चतुर्थ श्रेणी स्टाफ के प्रयासों से संभव हो सका। ऑपरेशन किये गये सभी मरीज ठीक हैं।इस कार्य के लिए सर्जरी विभाग के सर्जन एवं उनकी टीम का नेतृत्व डाॅ. हरीश चौहान सर्जरी एवं एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉ. मालती पंड्या प्रोफेसर ने किया।