गैस-कब्ज का बिना साइड इफेक्ट उपचार यानी कोलोन हाइड्रोथेरेपी अब वेसु में भी उपलब्ध

सूरत. आधुनिक लाइफ स्टाइल के कारण आज कल अधिकतर लोग गैस, कब्ज और एसिडिटी का शिकार होते हैं। इस तरह की समस्याओं से बिना कोई दवाइयां लिए और किसी भी साइड इफेक्ट के बगैर छुटकारा पाना संभव है और यह उपचार है कोलोन हाइड्रोथेरेपी। अब कोलोन हाइड्रोथेरेपी सेंटर शहर के वेसु क्षेत्र में भी उपलब्ध है। दासत्व हीलिंग लीव कोलोन हाइड्रोथेरेपी सेंटर का रविवार को केंद्रीय मंत्री सी.आर.पाटिल ने वेसु केनाल रोड स्थित इको कॉमर्स में उदघाटन किया।

दासत्व हीलिंग लीव सेंटर के किशोर सरवैया ने बताया कि कोलोन हाइड्रोथेरेपी एक ऐसी थेरेपी है जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है और दस साल से अधिक आयु के बच्चों से लेकर वृद्ध भी करवा सकते हैं। मिनरल वाटर के जरिए शरीर में रुके अपशिष्ट को इस थैरेपी के माध्यम से दूर किया जाता है, जिससे व्यक्ति को गैस, कब्ज और एसिडिटी की समस्या से मुक्ति मिलती है। यह थेरेपी विदेश में काफी प्रचलित है और सूरत में भी बीते छह सालों से कई लोग इसका लाभ ले रहे हैं। दासत्व हीलिंग लीव का सूरत में यह तीसरा सेंटर है। अडाजन और रांदेर क्षेत्र में दो सेंटर कार्यरत हैं और अब वेसु में यह तीसरा सेंटर सूरत की जनता की सेवा में शुरू किया गया है।

Colon hydrotherapyconstipationgassuratVesu