शहर के 14 फरसान विक्रेताओं के यहां फूड विभाग की जांच

फाफड़ा – जलेबी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे

सूरत. नवरात्रि की पूर्णाहुति होने वाली है और शनिवार को दशहरा मनाया जायेगा। ऐसे में मनपा का फूड विभाग भी सक्रिय हो गया है। गुरुवार को फूड विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्र में 14 फरसाना विक्रेताओं के यहां जांच की और फाफड़ा जलेबी के नमूने लिए।

दहशरा पर शहर में फाफड़ा जलेबी खाने का चलन है। सूरत में एक ही दिन में करोड़ों रुपए के फाफड़ा जलेबी की बिक्री होती है। शहर वासियों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए मनपा का फूड विभाग सक्रिय हुआ है। गुरुवार को फूड विभाग की अलग अलग टीमें बनाकर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान टीमों ने अलग अलग 14 फरसान की दुकानों से फाफड़ा जलेबी के नमूने लिए और जांच के लिए पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी भेज दिए। रिपोर्ट में मिलावट पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी।