सूरत। साधिका से बलात्कार के मामले में सजा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं को दांत में दर्द की शिकायत के चलते मेडिकल चेकअप के लिए गुरुवार को न्यू सिविल अस्पताल लाया गया।
लाजपोर जेल में सजा काट रहे नारायण साईं ने दांत में दर्द की जेल प्रशासन से शिकायत की थीं । जेल में प्राथमिक जांच के बाद गुरुवार को उन्हें जांच के लिए न्यू सिविल अस्पताल रेफर किया गया। जेल की टीम नारायण साईं को लेकर उपचार के लिए न्यू सिविल अस्पताल पहुंची। यहां से उपचार के बाद नारायण साईं को दोबारा जेल ले जाया गया। गौरतलब है कि साधिका बहनों से रेप के आरोप में सूरत सेशन कोर्ट ने नारायण साईं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और वह लाजपोर जेल में सजायाफ्ता कैदी के तौर पर सजा काट रहा है।