डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और सखिया स्किन क्लीनिक द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

सूरत. भारत की नंबर वन स्किन क्लीनिक चेन सखिया स्किन क्लीनिक ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ता
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 101 जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया।

सखिया स्किन क्लिनिक के मुख्य त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश सखिया ने बताया कि 1 जुलाई को पूरी दुनिया में डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन के जश्न को खास बनाने और समाज उपयोगी कार्यों के साथ-साथ समाज को एक प्रेरक संदेश देने के लिए आईएमए सूरत ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का आह्वान किया है। इसी को लेकर सखिया स्किन क्लिनिक को लेकर पुरे सूरत में 101 जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया। किरण अस्पताल के सहयोग से रविवार को वल्लभाचार्य कम्युनिटी हॉल, हीराबाग, वराछा रोड में भी रक्तदान शिविर आयोजन किया था। जिसमें सखिया स्किन से जुड़े मरीजों समेत युवाओं को रक्तदान के लिए अपील की गई थी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। सखिया स्किन क्लीनिक की ओर से रक्तदाताओं के लिए जलपान और स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई। डॉ जगदीश सखिया का उदेश ता क लोगो के बिच रक्तदान का महतवा समझा सके, ताकि जरूरत मंद को कभी भी रक्त की कमी ना हो।

Blood donation campDoctors DaySakhiya Skin Clinicsurat