वटवा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा रिकार्ड तोड़ रक्तदान
अहमदाबाद: लोकप्रिय माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदीजी के 73वें जन्मदिन समारोह के अवसर पर, शनिवार, 16 सितंबर, 2023 को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से वटवा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा एक स्वैच्छिक महाराकतदान शिविर का आयोजन किया गया था।
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एसोसिएशन के उद्योगपतियों एवं श्रमिकों एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 1500 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। 1500 बोतलों का रक्त संग्रह गुजरात के इतिहास में किसी भी औद्योगिक वसाहत द्वारा किया गया सबसे बड़ा रक्तदान है। वर्ष 2022 में भी वटवा एसोसिएशन द्वारा 1320 बोतल रक्त एकत्र किया गया था और आयोजकों ने इस वर्ष इससे अधिक करने की योजना बनाई है।
वटवा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा महारक्तदान को गुजरात के बेटे और भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्रभाई मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर समर्पित किया गया।