समर्थ IVF ने सिनियर इन्फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. गायत्री ठाकर के नेतृत्व में जामनगर में शुरू किया नया सेन्टर

जामनगर,13 नवंबर: भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही IVF चेईन  में से एक, समर्थ आई.वी.एफ. ने जामनगर में अपने अत्याधुनिक फर्टिलिटी सेन्टर की भव्य शुरूआत की है। प्रसिद्ध इन्फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. गायत्री ठाकर के नेतृत्व में प्रारंभ हुए इस केन्द्र का उद्देश्य जामनगर के लोगों को विश्व स्तरीय इन्फर्टिलिटी ट्रीटमेन्ट प्रदान करना है जिसमें माता-पिता बनने के सपनों को पूरा करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलोजी ही नहीं भावनात्मक रूप से भी उन्नत व्यक्तिगत ट्रीटमेन्ट का सुभग समन्वय हो।

समारोह का उद्घाटन माननीय सांसद श्री पूनम बेन माडम ने किया । उन्होने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि इस दौर में बढ़ते इन्फर्टिलिटी के मामलों के बीच सरलतापूर्वक मिल सके ऐसी ट्रीटमेन्ट की आवश्यकता है। उन्होने लाइफस्टाईल तथा अधिक उम्र में विवाह जैसे कारकों को इन्फर्टिलिटी के बढ़ते केसो के पीछे का कारण बताया । उन्होंने डॉ. गायत्री ठाकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जामनगर में समर्थ आईवीएफ जैसे राष्ट्रीय ब्रांड को लाने से बांझपन का आधुनिक उपचार शहर के लोगों को सरलता से मिल सकेगा।

इस कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोगों में कैबिनेट मंत्री (कृषि), गुजरात श्री राघवजी भाई पटेल, कैबिनेट मंत्री (वन और पर्यावरण), गुजरात  श्री मुलु भाई बेरा, विधायक, देवभूमि द्वारका श्री पबुभा माणेक के अलावा जामनगर से विधायक श्रीमती रीवाबा जाडेजा , श्री दिव्येश भाई अकबरी तथा श्री मेघजी भाई चावड़ा उपस्थित रहे। उपरांत जामनगर के डेप्युटी मेयर श्री कृष्णबा सोढ़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश भाई मुंगरा, शहर भाजपा अध्यक्ष श्री विमल भाई कगथरा, एम.पी. शाह मेडिकल कोलेज के पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष तथा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईएमए डॉ. विजय भाई पोपट भी हाजिर थे। प्रणामी संप्रदाय के पूज्य जगद्गुरु आचार्य श्री 108 कृष्ण मणि महाराज ने इस अवसर पर आशीर्वाद देकर इस आयोजन का आध्यात्मिक महत्व बढ़ा दिया।

जामनगर के डॉक्टरों और प्रमुख नागरिकों के अलावा डॉ. विजय पोपट के नेतृत्व में टीम आईएमए (इन्डियन मेडिकल एसोसियेशन) ने जामनगर के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में इस महत्वपूर्ण सीमाचिन्ह के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। माननीय विधायक श्रीमती रीवाबा जडेजा और श्री मेघजी भाई चावड़ा  ने भी  डॉ. गायत्री ठाकर के साथ समर्थ आईवीएफ के जुड़ने की सराहना करते हुए कहा कि इससे विशेष ट्रीटमेन्ट व्यापक समाज को मिलेगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा । जामनगर के उप महापौर श्री कृष्णबा सोढ़ा और जामनगर शहर के भाजपा अध्यक्ष श्री विमल भाई कगथरा ने समर्थ आईवीएफ के माध्यम से जामनगर में लाई गई वैज्ञानिक प्रगति की सराहना की। इस लॉन्च में समर्थ आईवीएफ के सह-संस्थापक डॉ. आतिश लड्ढा, डॉ. हर्षलता लड्ढा और डॉ. कीर्ति पार्थीकर भी शामिल हुए, जो इन्फर्टिलिटी केर में क्षेत्र में संस्था को सतत सफलता की ओर ले जा रहे हैं। अपने नए जामनगर केंद्र के साथ समर्थ आईवीएफ पूरे भारत में परिवारों को नैतिक और पारदर्शी उपचार प्रदान करने की प्रतिबद्धता का विस्तार कर रहा है। यह लॉन्च समर्थ आईवीएफ की पहुंच का विस्तार करने के साथ आधुनिक इन्फर्टिलिटी केर के माध्यम से लोगों जीवन को बदलने के अपने मिशन को बनाए रखने के सफर में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Dr. Gayatri ThackerJamnagarSamarth IVF