तेरापंथ युवक परिषद् सूरत द्वारा रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव के अंतर्गत पिछले 6 दिनों से रक्तदान शिविर का आयोजन चल रहा है

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में दिनांक 25 सितंबर से 1अक्टूबर तक रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव का आयोजन भारत सरकार द्वारा आयोजित आयुष्मान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया जिसमे तेरापंथ युवक परिषद सूरत के अध्यक्ष सचिन जैन,मंत्री श्रीयास सिरोहिया ने बताया सूरत द्वारा  कुल 7 दिनों में 35+ कैंप का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत मुख्य: एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटलस , बैंक्स , ग्रॉसरी मोल, FOSTTA , SGCCI, NGO, छोटे बड़े सभी औद्योगिक, बिल्डर, शेयर ब्रोकिंग, व्यापारिक संस्थानों, शैक्षणिक इकाईओं इत्यादि में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया और अभी 1 तारीख को हमारे 7+ जगहों पर कैंप होने हैं सभी कैंप मिलकर 2000+ ब्लड यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य है

ABTYP राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा के नेतृत्व में पूरे देश और नेपाल में 358 शाखाओं के माध्यम से गत वर्ष 17 सितंबर 2022 को 1 दिन में 6000 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 2.5 लाख से अधिक यूनिट रक्त इकठ्ठा कर वर्ल्ड बूक ऑफ रेकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया

कार्यक्रम के संयोजको ने बताया कि हम आगे भी मानव सेवा के लिए तत्पर रहते हुए रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।  रक्तदान शिविर के आयोजन में तेयूप सूरत MBDD टीम और कार्यकर्ता का खूब श्रम नियोजित हुआ