अनूठी उपलब्धियां हासिल करने वाले देश के व्यक्ति विशेषों को सूरत में G2H2 अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

आइकॉनिक गोल्ड और केपी समूह प्रस्तुत G2H2 अवार्ड समारोह का 6 जुलाई को आयोजन

सूरत. आइकॉनिक गोल्ड ने 6 जुलाई को सूरत में केपी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत G2H2 अवार्ड समारोह का आयोजन किया है, जिसमें देश के उन व्यक्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने करियर या जीवन में अद्वितीय उपलब्धियां हासिल करके देश और दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित किया है।

इसकी जानकारी देते हुए G2H2 अवॉर्ड के आयोजक पीयूष जयसवाल ने बताया कि अवॉर्ड समारोह का आयोजन 6 जुलाई की शाम क्रेटोस क्लब में किया गया है. जिसमें उन लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा जो देश और समाज के लिए मिसाल हैं। जिन्होंने अनोखी उपलब्धियां हासिल की हैं. ऐसे लोगों को विशेष रूप से सूरत में आमंत्रित किया गया है।

इनमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जम्मू कश्मीर एसीपी शाहिदा परवीन, प्रिया मोहित, जया किशोरी, नायाब मिधा, मधुरिमा तुली, पर्ल पुरी और कई अन्य हस्तियां शामिल हैं, जिन्होंने अपने जीवन और कर्तव्यों में ऐसी अनूठी उपलब्धियां हासिल की हैं की है जो देश और समाज को एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

आयोजक ने आगे कहा कि इस आयोजन के पीछे उद्देश्य यही है कि आज हर कोई अपने जीवन में कुछ न कुछ हासिल करता है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने जीवन ऐसी उपलब्धियां हासिल की है कि जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन हस्तियों से युवा पीढ़ी रूबरू हो सके और जीवन में कुछ नया करने का हौसला पा सके I